प्रधानमंत्री ने किया आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन , पढ़े क्या – क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शामिल हुई।

क्या बोले पीएम ?

मेट्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मौजूद लोगों से भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश में सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि योजनाएँ कागज पर तो शुरू हो जाती थी। लेकिन उसका धरातल पर आने का सपना पूरा नहीं हो पता था। कई योजनाएँ ऐसी होती थी जिसमे काम शुरू सिर्फ इसलिए नहीं हो पाती थी, क्योंकि फण्ड इक्कठे नहीं हो पाते थे। हमारी सरकार ने इसी बात पर ध्यान दिया। हम सिर्फ योजनाएँ शुरू नहीं करते बल्कि उससे भी पहले हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि फण्ड इक्कठे कर लिए जाए।