प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में प्रगति मैदान कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का रविवार को उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बहुत ही सुंदर उपहार मिला है.
उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इसे तैयार करना जरा भी आसान नहीं था. कई मुश्किलें आईं, लेकिन इसका काम पूरा किया गया.
Pragati Maidan Integrated Transit Corridor will ensure ease of living by helping save time and cost of commuters in a big way. https://t.co/e98TMk3z0i
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2022
उन्होंने कहा कि लोगों को यहां ट्रैफिक की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है. इस सुरंग की वजह से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. लोग आसानी से आ-जा सकेंगे और गाड़ियों का ईंधन बचेगा.