NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में प्रगति मैदान कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का रविवार को उद्घाटन किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बहुत ही सुंदर उपहार मिला है.

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इसे तैयार करना जरा भी आसान नहीं था. कई मुश्किलें आईं, लेकिन इसका काम पूरा किया गया.

उन्होंने कहा कि लोगों को यहां ट्रैफिक की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है. इस सुरंग की वजह से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. लोग आसानी से आ-जा सकेंगे और गाड़ियों का ईंधन बचेगा.