पीएम मोदी ने सरदारधाम भवन का किया उद्घाटन, संबोधन में अमेरिका में 20 वर्ष पूर्व हुए आतंकी हमले का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन पूजन कर शिलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहें।
देश में चल रहे गणपति उत्सव और जैन समाज के पर्युषण पर्व की शुभकामाएं देते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा है और सौभाग्य से सरदार धाम भवन का श्रीगणेश ही गणेश पूजन के अवसर पर हो रहा है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद और तमिल कवि सुब्रमण्य भारती को भी याद किया। साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक चेयर स्थापित किया जाएगा। तमिल स्टडिज पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को आज नई दिशाएं मिल रही हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि त्रासदी का समाधान मानवीय मूल्यों से होगा।
अमेरिका में 20 वर्ष पूर्व हुए 9/11 आतंकी हमले की बरसी का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है।
आज 11 सितंबर यानी 9/11 है। दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है। एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था: PM मोदी pic.twitter.com/kSfKYcTobl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2021