पीएम मोदी ने गांव – गाँव में घर घर जाकर कोरोना टेस्टिंग का दिया निर्देश

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग ली। इस मीटिंग में उन्होंने कोरोना महामारी के बीच में देश की स्थिति का जायजा लिया । इसके अलावा उन्होंने देश में टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया में और तेजी लाने को कहा। साथ ही केंद्र की ओर से भेजे गए वेंटिलेटर जिन राज्यों में अब तक इस्तेमाल नहीं किए गए हैं उन्हें तुरंत इंस्टॉल कराने का सख्त आदेश दिया। 

प्रधानमंत्री ने गांवों में घर-घर कोरोना टेस्टिंग और सर्विलांस पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च संक्रमण वाले क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत बताई है। PMO की ओर सेे दी गई जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री ने वेंटिलेटर को लेकर कुछ राज्यों को सख्त निर्देश दिए क्योंकि वहां स्टोरेज में ऐसे वेंटिलेटर पड़े हैं जिसका इस्तेमाल अब तक नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री ने तुरंत इन वेंटिलेटर को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री को देश में जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करें।

ये भी पढ़े – कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पीएम को लिखा पत्र, वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने का सुझाव