प्रधानमंत्री मोदी ने 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिए जाने की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15-18 आयुवर्ग के 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा, “युवा और तरुणाई से भरा भारत राह दिखा रहा है! यह उत्साहवर्धक खबर है। हमें उत्साह बनाये रखना है। टीका लगवाना और कोविड-19 सम्बंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हम सब मिलकर महामारी से लड़ेंगे।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि भारत ने 15-18 वर्ष की आयु के 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दे दी है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष तीन जनवरी से 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की गई थी।