NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने बनासकांठा में ₹8,000 करोड़+ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बनासकांठा (गुजरात) में जलापूर्ति से जुड़ी हुई ₹8,034 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की।

इसके अलावा पीएम मोदी ने नर्मदा नहर से कसारा-दंतीवाड़ा पाइपलाइन समेत कई परियोजानाओं की आधारशिला भी रखी।

मोरबी में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी यहां संबोधन के दौरान काफी भावुक दिखाई दिए। पीएम ने कहा कि वे इस बात को लेकर असमंजस में थे कि वह इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में शामिल हों या न हों।

पीएम ने कहा कि वे यहां के लोगों के प्यार की वजह से हिम्मत जुटाकर कार्यक्रम में आए। अपने भाषण के दौरान पीएम कई बार बीच में ही रुक गए।

मोदी ने अपने संबोधन के दौरान मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर दुख जताते हुए कहा- मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।