नेपाल के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, देउबा से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर से नेपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। थोड़ी देर में उनका विमान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। कुशीनगर में वायुसेना के हेलीकाप्टर के जरिए मोदी लुंबिनी के लिए प्रस्थान करेंगे। नेपाल में वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा करे पूजा अर्चना भी करेंगे। पीएम आज नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ मुलकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम आज सुबह करीब 11:00 बजे से 3.30 बजे तक नेपाल में रहेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नेपाल सरकार के लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे।

भारत के पीएम मोदी के दौरे को लेकर नेपाल के पीएम देउबा ने तैयारियों का जायजा भी लिया। कार्यक्रम को देखते हुए यहां के सभी मंदिरों को एसपीजी व नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने कब्जे में ले लिया है। बीती शाम नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने मंत्रियों के साथ लुंबिनी पहुंचे। अधिकारियों ने पीएम के दौरे की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट भी दी है।