NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी भेज सकते हैं शहबाज शरीफ को बधाई पत्र, जल्द सुधर सकते है भारत-पाकिस्तान रिश्ते

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही पाकिस्तान के नए पीएम को शुभकामनाएं दे चुके हैं। अब खबर यह भी है कि बहुत वह जल्द वो शरीफ को बधाई पत्र भी भेज सकते हैं। इसमें दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाने पर जोर दिया जा सकता है। रविवार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को गद्दी से बाहर करने के बाद सोमवार को शरीफ मुल्क के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।

सूत्रों के हवाले से न्यूज18 ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को बधाई पत्र भी भेज सकते हैं। संभवना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के पत्र में भारत और पाकिस्तान के आतंक और हिंसा से मुक्त होने की जरूरत पर जोर दिया जा सकता है। मगर, सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी तक दोनों प्रधानमंत्री के बीच फोन पर किसी प्रकार के बातचीत को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है, मगर आने वाले वक्त में ऐसा हो सकता है।

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट के जरिए शरीफ को बधाई दी थी और दोनों देशो के बीच शांति की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बहुत बधाई। भारत आतंकवाद से मुक्ति शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम दोनों देश अपनी विकास की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि को सुनिश्चित कर सकें।’

342 सदस्यों वाली पाकिस्तान नेशनल असेंबली में शरीफ 174 मतों के साथ वह पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 155 सीटों वाली तहरीक-ए-इंसाफ ने सत्र का बहिष्कार किया और सभा से इस्तीफा देने का फैसला किया। इधर, नव निर्वाचित पीएम पहले ही इमरान खान के ‘विदेशी साजिश’ वाले दावे को ‘ड्रामा’ बता चुके हैं।