NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या फिर लगेगा देश में लॉकडाउन? पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी

देश भर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के तमाम राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक बुलाई है। पीएम इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दे कि कोरोना महामारी के वक़्त पीएम समय- समय पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते आ रहे हैं।

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण को देखते हुए पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात सरकार ने भी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। वहीं, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल और इंदौर शहर में नाइट कर्फ्यू लागू किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि अगर इसी प्रकार रोज़ाना के केसेज़ में बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही मोदी सरकार देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने सहित अन्य स्थितियों पर विचार कर सकते हैं।


अज़ान से ‘ख़लल’ पर मौलाना ने की VC से अर्जी वापस लेने की अपील, आमने सामने सपा- भाजपा


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp