पीएम मोदी ने बीएपीएस साधुओं से की मुलाकात, कोविड, यूक्रेन संकट के दौरान उनके राहत कार्यों की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के साधुओं से मुलाकात की और कोविड-19 महामारी और यूक्रेन संकट के दौरान संगठन के राहत कार्यों की सराहना की।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीएपीएस के साधुओं, ईश्वरचरण स्वामी और ब्रह्मविहारी स्वामी से भेंट की। कोविड-19 के समय और यूक्रेन संकट के दौरान बीएपीएस राहत कार्यों की सराहना की। एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी के आगामी जन्म शताब्दी समारोह को लेकर चर्चा की और समाज में उनके समृद्ध योगदान को याद किया।’’

प्रधानमंत्री का सोमवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे का भी कार्यक्रम है।