प्रधानमंत्री मोदी ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निशानेबाजी जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 16 स्वर्ण पदकों सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में स्थान प्राप्त करने के लिए भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे निशानेबाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन! भारत 16 स्वर्ण सहित 40 पदकों के साथ निशानेबाजी जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक तालिका में शीर्ष पर उभर रहा है । टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं । यह सफलता कई नवोदित निशानेबाजों को प्रेरित करेगी ।
भारत ने विश्व चैंपियनशिप में 16 स्वर्ण, 15 रजत और नौ कांस्य समेत 114 में से कुल 40 पदक जीते थे। वहीं, दूसरे स्थान पर अमेरिका रहा। उसने सात स्वर्ण, आठ रजत और छह ब्रॉन्ज समेत कुल 21 मेडल जीते।
टोक्यो ओलंपिक के बाद से यह पहला मल्टी डिसिप्लिन शूटिंग इवेंट था। जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में करीब 32 देशों के 370 एथलीट ने हिस्सा लिया।