कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की मृत्यु, प्रधानमंत्री ने दुःख जताया

प्रियंका - राहुल समेत तमाम बड़े नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर की

0
509
congress leader ahmad patel source twitter

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री ने दुःख जताया, और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि “वो अहमद पटेल के मृत्यु से आहत हैं। उन्होंने अपना जीवन पूरी तरीके से समाज की सेवा में गुजारा। वे अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते थे। कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने में उनके अहम् योगदान को भुला नहीं जा सकता” साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि “मैंने उनके पुत्र फैज़ल से बात की, और अपनी संवेदना उनके परिवार के प्रति ज़ाहिर की”।

गौरतलब है कि अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराये गए थे। उनके मौत की जानकारी उनके बेटे फैज़ल ने ट्वीट करके दी।

अहमद पटेल की मृत्यु सुबह के साढ़े तीन बजे हुई। उनकी मृत्यु मल्टीपल ऑर्गन डेमेज हो जाने के बाद हुई। राहुल,प्रियंका समेत तमाम बड़े नेताओ ने उनके मृत्यु पर सम्वेदना ज़ाहिर की। आपको बता दे की अहमद पटेल गुजरात से राज्य सभा एमपी थे।