पीएम मोदी ने की भारतीय महिला ​हॉकी टीम की सराहना, पदक की उम्मीद अभी भी बरकरार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आज और समस्‍त गेम्‍स के दौरान हमारी महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में दृढ़ संकल्‍प के साथ खेला और उत्‍कृष्‍ट कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें टीम पर गर्व है और उन्होंने टीम को आगे होने वाले मैचों एवं भविष्य में किए जाने वाले उत्‍कृष्‍ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ‘हम #Tokyo2020 से जुड़ी जिस एक अहम बात को सदैव याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का अद्भुत प्रदर्शन।

आज और समस्‍त गेम्‍स के दौरान हमारी महिला हॉकी टीम ने दृढ़ संकल्‍प के साथ खेला और उत्‍कृष्‍ट कौशल का प्रदर्शन किया। मुझे टीम पर गर्व है। आगे होने वाले मैचों एवं भविष्य में किए जाने वाले उत्‍कृष्‍ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

बता दें कि भारत के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिये शुक्रवार को उसका सामना तीसरे चौथे स्थान के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से होगा।