NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
PM MODI बोले लोकसभा चुनाव में टीएमसी हॉफ और इस बार साफ़

बंगाल चुनाव के बीच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI) भी पूरी तरीके से चुनाव अभियान में जुटे हुए है। आज वे भाजपा के लिए वोट मांगने बंगाल के पुरुलिया पहुंचे हुए थे, जहाँ पर उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि केंद्र के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ ममता यहाँ के लोगों को लेने ही नहीं देती है ,उन्होंने ममता बनर्जी को विकास के लिए सबसे बड़ी बाधा बताई। पीएम मोदी(PM MODI) ने कहा कि कभी इस धरती पर राम ने तीर मारकर सीता के लिए पानी निकाला था। और यहाँ के किसानों को आज सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है। कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी।

आज पुरुलिया में पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है। यहां के किसानों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें। यहां की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बहुत दूर जाना होता है।

डबल इंजन की सरकार करेगी विकास- पीएम मोदी(PM MODI)

TMC सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है। इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट, पलायन और भेदभाव भरा शासन दिया है। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचानदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है। लेकिन बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।”
आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है। इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की, चुनाव में कट मनी वालों की और तोलाबाजों की पराजय होगी।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे। जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी।


फिल्म ‘चेहरे’ में रिया चक्रबर्ती की मौजदगी, जानिए क्या कहना है फिल्म के प्रोडूसर का इस बारे में


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp