पीएम मोदी ने 1971 युद्ध की जीत के 50 साल पूरे होने पर शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

आज गुरुवार को पीएम मोदी 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय पर्व के मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे है। जहां उन्होंने 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीएम मोदी ने यहां स्वर्णिम विजय मशालों के स्वागत किया और सम्मान समरोह में भाग लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद है।

पीएम मोदी ने पिछले साल चार स्वर्णिम विजय मशालों को प्रज्वलित किया था। साथ ही इन मशालों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया था। जानकारी के मुताबिक 1971 की हुई जंग में परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव भी शामिल किया गया हैं।

इस श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर मशालों को एक ज्वाला के तौर पर विलय किया जाएगा। पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि, “मैं 50वें विजय दिवस के मौके पर मुक्तियोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और उनके बलिदान को याद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, हमने साथ मिलकर इन दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया। उन्होंने कहा कि, इस विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी ढाका पहुंचेंगे।”

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर हम 1971 के युद्ध के दौरान अपने सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को याद करते हैं। 1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. हमें अपने सशस्त्र बलों और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।’