NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ‘बलि का बकरा बनाया’ : मल्लिकार्जुन खड़गे

सदन में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन था। आज मंगलवार को राज्यसभा में कोरोना लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस सहित सभी विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। राज्यसभा में कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से तो अपील की, कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन वो खुद अलग-अलग राज्यों में चुनावी रैलियां करते रहे।

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बनाए हुए नियम खुद तोड़े। लोगों से कहते रहे कि प्रोटोकॉल का पालन करें, लेकिन खुद उन्होंने चुनावी रैलियां की, जिनमें कोई नियम नहीं अपनाया गया। पीएम मोदी को कोरोना नियमों के उल्लंघन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पीएम मोदी ने लोगों से थाली पीटने, मोमबत्ती जलाने की अपील की और लोगों ने उनके ऊपर भरोसा करते हुए सब कुछ किया। लेकिन पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करने के बजाय लोगों को निराश किया।”

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “जब कोरोना वायरस के हालात संभालने में पीएम मोदी विफल रहे, तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी खुद लेने के बजाय पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को बलि का बकरा बना दिया। पीएम मोदी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं, बल्कि बलि का बकरा खोजते हैं। नोटबंदी की तरह रातों-रात लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया, लेकिन सरकार ने अपने स्तर पर इसे लेकर कोई तैयारी नहीं की। ट्रेनें रोक दी गईं और लोगों को पैदल अपने घर जाना पड़ा। लॉकडाउन की वजह से लोगों की रोजी-रोटी छिन गई। इस पूरी अव्यवस्था का जिम्मेदार अगर कोई है, तो केवल केंद्र सरकार है।”