‘एमएसपी थी, है, और रहेगी’ पीएम मोदी के इस बयान पर क्या बोले राकेश टिकैत

बजट सत्र के आखिरी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए सदन में अपनी बातें रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी को लेकर किसानों के बीच में भर्म फैलाया जा रहा है, ‘एमएसपी थी, है, और रहेगी। जिसका जवाब देते हुए, किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने ये कभी भी नहीं कहा कि एमएसपी नहीं थी या नहीं रहेगी। हम तो बस ये चाहते हैं कि सरकार एमएसपी को लेकर एक कानून बनाए उसके बाद बातचीत की जाएगी। उन्होंने बोला कि अगर ये कानून लागु हो जाएगी तो किसानों को अनेक दिक़्क़्क़तों का सामना करना पड़ेगा। बड़े-बड़े ट्रेडर्स किसानों और किसानी खत्म कर देंगे।

पीएम मोदी ने सदन में अपने संबोधन में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा, ‘हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.’ पीएम ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.’