NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में भारी वर्षा से जुड़े हालात के बारे में बात की। मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री @ysjagan Garu से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से जुड़े हालात के बारे में बात की। केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं सभी लोगों के सुरक्षि‍त और सलामत रहने के लिए प्रार्थना करता हूं।’

बंगाल की खाड़ी में बनी डिप्रेशन की वजह से आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। तिरुपति शहर के कुछ इलाकों में सड़कों में भी पानी भर गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और खराब मौसम के मद्देनजर आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि भारी बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है।