NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने पैरालंपिक खेल में भाग लेने वाले टीम से की बातचीत, कहा- भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैरालंपिक में जा रहे 54 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों के दल से बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।

आगे पीएम ने कहा कि आप इस मुकाम तक पहुंचे क्योंकि आप असली चैंपियन हैं। आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया। एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए आपकी जीत बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं बार-बार कहता हूं कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है, बस आपको अपना शत प्रतिशत देना है।

अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री टोक्यो ओलंपिक में जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर खेल मंत्रालय ने सुनिश्चित किया कि हमारे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

टोक्यो में पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होना है। भारत की तरफ से इस बार इन पैरालंपिक खेलों में अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है। इस बार भारत की ओर से इन खेलों में 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जा रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के वजह से ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के दौरान भी स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाज़त नहीं होगी। पैरालंपिक खेलों में इस बार लगभग 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे।

बता दें कि 8 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक समाप्त हुआ था जिसमे भारत के एथलीटों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। भारत ने इन खेलों में एक गोल्ड समेत 7 मेडल अपने नाम किए थे। और अब देश को भारतीय एथलीटों से पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने की उम्मीद हैं।