NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, ये फाइटर जेट दिखायेंगे जलवा

आज उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी लॉकहिड मार्टिन सी-130 हेरकयूलिस से आज दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे. बता दें पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधन भी देंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मेगा प्रोजेक्ट है. वहीं, ख़बरों के अनुसार, पीएम मोदी के सम्बोधन के बाद लगभग आधे घंटे का एयर शो भी होगा. जिसमें देश के फाइटर जेट अपने देश का दम और जलवा दिखायेंगे.

आपको बता दें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एयर-शो के जरिये अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. देश के फाइटर जेट फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे. दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा.