बांग्लादेश में ख़ास तरीके से होगा पीएम मोदी का स्वागत, शेख हसीना ले जाएंगी उन्हें अपने पैतृक आवास

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आज़ादी दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बनकर बांग्लादेश जाएंगे। बांग्लादेश अपनी आज़ादी की स्वर्णिम जयंती यानी 50 वर्ष होने के अवसर पर जश्न ए आज़ादी का आयोजन किया जाएगा। इसी सिलसिले में भारत के प्रधानमंत्री बांग्लादेश जाएंगे। बता दे कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एयरपोर्ट से पीएम मोदी को रिसीव करेंगी, उसके बाद वो प्रधानमंत्री को अपने पैतृक आवास भी ले जाएंगी।

निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 26 मार्च की सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शाह जलाल हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगी। वहीं 36 घण्टों से कम के प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान मेज़बान प्रधानमंत्री शेख हसीना पाँच कार्यक्रमों में करीब 8 घण्टे से ज़्यादा का वक्त उनके साथ होंगी।

ओरकांडी में पीएम मोदी करेंगे पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री बांग्लादेश में न सिर्फ राजधानी ढाका जाएंगे बल्कि ओरकांडी सतखिड़ा, तुंगीपाड़ा जैसे दुर्गम स्थानों पर जाएंगे। इस यात्रा के लिए वे भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर का उपयोग करेंगे। बांग्लादेश सरकार ने इन स्थानों ओर भी प्रधानमंत्री की सुविधाओं के लिए इंतज़ाम किए हैं। साथ ही बांग्लादेश सरका पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतज़ाम कर रही है। पीएम मोदी ओरकांडी में पूजा अर्चना भी करेंगे।