NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने बताया दीदी की ‘साजिश’

बंगाल चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे- वैसे धुआंधार रैलियां हो रही है, एक दूसरे पर तीखे हमले हो रहे हैं। सभी पार्टियों द्वारा करोना के लिए जारी दिशा-निर्देश का धज्जियां उड़ाई जा रही है।

हालांकि, कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने की हिदायत सभी राजनीतिक दलों को दिया है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कल्याणी में जनसभा को संबोधित किया। अपने इस जनसभा में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है। उनकी साजिश है कि एससी, एसटी व ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए और इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा भोट डलवाना।”

प्रधानमंत्री मोदी ने दीदी के 10 साल का कार्यकाल का ‘रिपोर्ट कार्ड ‘भी लोगों को बताया, “दीदी अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट,अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, यही है दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड।”

मतुआ समाज के मंदिर जाने पर ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए सवाल के लिए दीदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि “कुछ दिन पहले जब मैं बांग्लादेश गया था, तो ओरकांडी की पवित्र धरती को चरण स्पर्श करने का अवसर मिला था।वहां मतुआ समुदाय के एक साथी मिले, जिन्होंने कहा कि मैं भारत का पहला पीएम हूं जो श्री श्री हरिचंद्र ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने पहुंचा। लेकिन दीदी को मेरा ओरकांडी जाना भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए।”

उधर, गृह मंत्री अमित शाह प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं। कलिमपोंग में रोड शो कर रहे हैं। उसके बाद धुपगूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

By: Sumit Anand