पीएम मोदी ने बताया दीदी की ‘साजिश’
बंगाल चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे- वैसे धुआंधार रैलियां हो रही है, एक दूसरे पर तीखे हमले हो रहे हैं। सभी पार्टियों द्वारा करोना के लिए जारी दिशा-निर्देश का धज्जियां उड़ाई जा रही है।
हालांकि, कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने की हिदायत सभी राजनीतिक दलों को दिया है।
दीदी को मेरा ओराकान्दी जाना भी पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए।
दीदी, 10 साल आपने बंगाल के दलितो-पीड़ितो-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है, ये देश अब देख रहा है।
– पीएम @narendramodi #Ebar200Paar pic.twitter.com/NgmukUQ2tt
— BJP (@BJP4India) April 12, 2021
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कल्याणी में जनसभा को संबोधित किया। अपने इस जनसभा में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है। उनकी साजिश है कि एससी, एसटी व ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए और इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा भोट डलवाना।”
अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है।
दीदी की साजिश है कि एससी, एसटी और ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए।
दीदी की साजिश है, इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा भोट डलवाना।
– पीएम @narendramodi #Ebar200Paar
— BJP (@BJP4India) April 12, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने दीदी के 10 साल का कार्यकाल का ‘रिपोर्ट कार्ड ‘भी लोगों को बताया, “दीदी अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट,अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, यही है दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड।”
अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट,
अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड यही है।
– पीएम @narendramodi #Ebar200Paar
— BJP (@BJP4India) April 12, 2021
मतुआ समाज के मंदिर जाने पर ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए सवाल के लिए दीदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि “कुछ दिन पहले जब मैं बांग्लादेश गया था, तो ओरकांडी की पवित्र धरती को चरण स्पर्श करने का अवसर मिला था।वहां मतुआ समुदाय के एक साथी मिले, जिन्होंने कहा कि मैं भारत का पहला पीएम हूं जो श्री श्री हरिचंद्र ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने पहुंचा। लेकिन दीदी को मेरा ओरकांडी जाना भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए।”
North Bengal is ready to vote for development. Roadshow in Kalimpong assembly constituency. #Ebar200Paar https://t.co/pPT8d44wRn
— Amit Shah (@AmitShah) April 12, 2021
उधर, गृह मंत्री अमित शाह प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं। कलिमपोंग में रोड शो कर रहे हैं। उसके बाद धुपगूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
By: Sumit Anand