NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- वैक्सीन ढाई करोड़ लोगों को लगी लेकिन बुखार एक पार्टी को क्यों आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कल यानी शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण दर्ज किया गया। पीएम मोदी ने शनिवार को गोवा के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और वैक्सीन लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम ने वैक्सीन रफ़्तार को लेकर तंज कसने वाले विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।

पीएम ने एक डॉक्टर से पूछा कि हमने सुना है कि जब वैक्‍सीनेशन होता है तो जो वैक्‍सीन लेता है, 100 में से एक व्‍यक्ति को जरा रिएक्‍शन आता है, बुखार आता है। और ये भी कहते हैं कि बहुत ज्‍यादा बुखार चढ़ जाए तो मानसिक संतुलन भी चला जाता है। लेकिन मैं यह पहले बार देख रहा हूं कि ढाई करोड़ से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन लगा और कल रात को 12 बजे के बाद एक पॉलिटिकल पार्टी को रिएक्‍शन आया, उनका बुखार चढ़ गया। इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्‍या?

साथ ही कल पूरे देश में ढ़ाई करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि कल का दिन मेरे लिए खास बन गया। स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है वह बहुत बड़ी बात है। जन्मदिन आएंगे और जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे दिल को छू गया। मैं सभी का आभार जताता हूं।

तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुए रिकॉर्ड वैक्‍सीनेशन पर शनिवार को राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी। इस गति की हमारे देश को जरूरत है।

बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण मुहिम को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से ज्यादा खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है।