राज्यसभा में आज पीएम मोदी देंगे जवाब, कृषि कानूनों पर दे सकते हैं विपक्ष को जवाब
सदन के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है, आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा को सम्बोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी अपने सम्बोधन में चीन और कृषि कानूनों पर बोलकर विपक्ष को घेरने की कोशिश करेंगे।
At around 10:30 AM today in the Rajya Sabha, PM @narendramodi will reply to the Motion of Thanks on the President’s address.
— PMO India (@PMOIndia) February 8, 2021
मालूम हो कि पिछले कई दिनों में सदन में तपिश देखने को मिली, साथ ही इस दौरान सदन ने कई यादगार लम्हें भी जिया। एक दूसरे पर तंज कसने के अलावा पक्ष और विपक्ष एक दूसरे की तारीफ करते दिखे।