इस दिन पीएम मोदी देश को देंगे 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात
उत्तरप्रदेश में चुनावी गहमागहमी के बीच पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन करने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें कल मंगलवार को पीएम मोदी देश को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे. आपको बता दें कल पीएम मोदी लॉकहिड मार्टिन सी 130 हरक्यूलिस से दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे. वहां पहले से मौजूद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. फिर पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. खबरों के अनुसार ये योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. उसके बाद आधे घंटे का एयर शो होगा.
इस एक्सप्रेसवे के शुरुवात से लोगों को काफी फायदा होगा। बता दें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आप गाजीपुर से दिल्ली तक केवल 10 घंटे की ड्राइव कर पहुँच जायेंगे. इससे पहले लखनऊ से गाजीपुर तक ही जाने के लिए लगभग 8 घंटे लग जाते थे. साथ ही अगर कोई लखनऊ से रायबरेली होते हुए NH 19 से यह सफर तय करता था तो लगभग 408 किलोमीटर की दूरी थी और साथ ही कई बार भारी ट्रैफिक के कारण लोगों के सफर का समय और ज्यादा बढ़ जाता था. पर अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से केवल 6 घंटे में गाजीपुर तक पहुंचा जा सकेगा और इससे दूरी भी घट जाएगी.
बता दें 341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 22 हज़ार 495 करोड़ की राशि खर्च हुए. इस हाईवे से राज्य के नौ ज़िले को जोड़ा गया हैं. जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आज़मगढ़, मऊ और ग़ाज़ीपुर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर ग़ाज़ीपुर के हैदरिया गांव तक जाती है. ऐसा कहा जा सकता है कि इस एक्सप्रेसवे के बहाने मोदी और योगी पूर्वांचल में बीजेपी के विजय रथ को लखनऊ तक पहुंचाना चाहते हैं.