पीएम मोदी लू और मॉनसून को लेकर करेंगे बैठक, मौजूदा स्थिती को लेकर होगी चर्चा, लौटे यूरोपीय देशों से

देश के प्रधानमंत्री आज देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक अहम बैठक करेंगे। आज ही पीएम मोदी यूरोपीय देशों की बैठक से आए हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री दिन में करीब सात से आठ बैठकें करने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि स्वदेश लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में आए हैं। प्रधानमंत्री दिन में करीब सात से आठ बैठकें भी करने वाले हैं।

आपकों बता दें कि देश के कई हिस्सों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। देश के कई हिस्सों में लू चलने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके चलते हीटवेव कि कंडीशन बनी हुई है।

हांलाकि दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली।