NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
11 सितंबर को सरदारधाम भवन व छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 सितंबर 2021 को सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

सरदारधाम समाज के कमजोर वर्ग के शैक्षिक और सामाजिक विकास व उनकी प्रगति की दिशा में काम करता रहा है. इसके साथ युवाओं को रोजगार अवसर भी प्रदान कर रहा है।

सरदारधाम अहमदाबाद में स्थित है जहां छात्रों को आधुनिक और उत्कृष्ट सुविधाएं दी जाती हैं। जानकारी के अनुसार कन्या छात्रालय में दो हजार लड़कियों को हॉस्टल सुविधा मिलेगी । यह सुविधा आर्थिक मानदण्डों पर सभी लड़कियों को मिलेगी।