प्रधानमंत्री मोदी कल पहुँचेंगे बिहार, राजद ने अलापा विशेष राज्य दर्जा का माँग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री शाम में आयोजित विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। राजद के तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को उठाया गया है। वहीं भाजपा ने भी राजद को जवाब दिया है।

राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए विशेष राज्य का दर्जा की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण के अवसर पर पटना आ रहे हैं, तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का घोषणा कर देना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार विधानसभा में विशेष राज्य के दर्जा को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था। अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उनको इसकी घोषणा कर देनी चाहिए। इस मौके पर इससे अच्छा तोहफ़ा और क्या होगा।

पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने राजद के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है बाजा बजाना और रोते रहना। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। बिहार की जनता ने विपक्ष को दरकिनार कर दिया है। इसलिए उनके पास आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार में किसी चीज़ की कमी नहीं हैं। बिहार में सड़कों का हाल बेहतर होता जा रहा है। आने वाले दिनों में और बेहतर होगा।

बता दें, मंगलवार को प्रधानमंत्री झारखंड राज्य के देवघर जायेंगे। वहाँ नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगें। इसके बाद वो शाम करीब 5 बजे पटना पहुँचेंगे। वो तकरीबन दो घंटे पटना में रहेंगे। इस दौरान वो विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का शताब्दी समारोह में संबोधन भी होगा। फिर रात 7 बजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी वापस दिल्ली लौट आयेंगे।