प्रधानमंत्री मोदी का बंगाल का चुनावी दौरा रद्द :जानिए महत्वपूर्ण कारण

एक तरफ कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पार्टियों का चुनावी अभियान भी बदस्तूर जारी है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ नेताओं ने अपनी रैलियां जरूर कैंसिल कर दी तो कुछ ने रैली का समय कम कर दिया।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी सभाएं करने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे कि देश में हालात बिगड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में मशगूल हैं।

लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में होने वाली सभी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 23 अप्रैल को 4 जगहों मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता दक्षिण में चुनावी रैली करनी थी। लेकिन प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर कल यानी 23 अप्रैल को हाई-लेवल मीटिंग करेंगे, जिसके कारण उन्होंने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया।

दरअसल, इस महामारी में भी बीजेपी का चुनावी अभियान बदस्तूर जारी था, जिसको लेकर पार्टी की आलोचना हो रही थी। हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी ने कोरोना के मद्देनजर यह तय किया था कि प्रधानमंत्री की अब बड़ी रैलियां नहीं होगी, प्रधानमंत्री छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे और उसमें 500 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। लेकिन प्रधानमंत्री अब अपना दौरा रद्द कर चुके हैं।