NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
PM मोदी की नए साल की पहली विदेश यात्रा, इस वजह से जा सकते हैं UAE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल यानी 2022 के पहले महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर जा सकते हैं। नए साल में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE में मोदी दुबई एक्सपो देखने भी जा सकते हैं। यहां चार मंजिला इंडियन पवैलियन भी बनाया गया है। इसके अलावा वे UAE की टॉप लीडरशिप से भी मुलाकात कर सकते हैं।

भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर दुबई एक्सपो में इंडियन पवैलियन को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। अब तक 4 लाख लोग इसे देख चुके हैं। शुक्रवार को ही करीब 8 हजार लोग इसे देखने पहुंचे। चार मंजिला पवैलियन में कई कम्पार्टमेंट बनाए गए हैं। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। पवैलियन में कई सेक्शन हैं। इनमें क्लाइमेट एंड बायोडायवर्सिटी, स्पेस, अर्बन एंड रूरल डेवलपमेंट, गोल्डन जुबली, नॉलेज एंड लर्निंग, ट्रैवल एंड कनेक्टिविटी, हेल्थ, फूड, एग्रीकल्चर और वॉटर जैसे 11 जोन शामिल हैं।

इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UAE का दौरा किया था। विदेश मंत्री भी दुबई एक्सपो गए थे और बाद में उन्होंने UAE के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। UAE कश्मीर में भी अहम प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है। दोनों देशों के बीच आपसी कारोबार करीब 60 अरब डॉलर है। प्रधानमंत्री ने दो कार्यकाल में तीन बार UAE की यात्रा की है। पहले कार्यकाल में वो अगस्त 2015 में यहां आए थे। इसके बाद 2018 और 2019 में उन्होंने UAE का दौरा किया था। UAE सरकार ने मोदी के देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी पहले इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। UAE में करीब 33 लाख भारतीय रहते हैं। यह देश की कुल जनसंख्या का 30% है और भारतीयों की तादाद यहां किसी भी दूसरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा है।