NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोमवार से पीएम मोदी न दिवसीय गुजरात दौरे, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 18 अप्रैल को अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान उनका कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि पीएम मोदी 18 अप्रैल को गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा कर अगले दिन वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इस बारे में पीएमओ ने कहा कि स्कूलों के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सालाना करीब 500 करोड़ से अधिक डेटा सेट एकत्र करता है। छात्रों के लिए समग्र सीखने के परिणामों को बढ़ाने के लिए बड़े डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करके उनका सार्थक विश्लेषण करता है। केंद्र शिक्षकों और छात्रों की दैनिक आनलाइन उपस्थिति को ट्रैक करने में मदद करता है।

साथ ही बनासकांठा के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम इसी दिन जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला भी रखेंगे।

साथ ही बनासकांठा में नया डेयरी काम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। नया डेयरी काम्प्लेक्स एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है। यह लगभग 30 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण है। यह लगभग 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन संघनित दूध (खोया) और छह टन चॉकलेट प्रतिदिन का उत्पादन करेगा।

आलू से बनने वाले उत्पाद जैसे फ्रेंच फ्राइज, आलू के चिप्स और आलू टिक्की, पैटीज को बनाने वाले प्लांट भी इस परियोजना में शामिल है। पीएमओ ने कहा कि ये संयंत्र स्थानीय किसानों को सशक्त बनाएंगे और क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।

वहीं, 20 अप्रैल को मोदी गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और बाद में दाहोद में आदिजाती महा सम्मेलन में भाग लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रखेंगे।