PM मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा, इन परियोजनाओं का किया अद्घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इनका गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है उन्होंने इस बीच कई परियोजनाओं की सौगात दी। दौरे के दूसरे दिन यानि मंगलवार को पीएम मोदी बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर, आलू प्रोसिसंग यूनिट, चीज़ और व्हे प्लांट के अलावा कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मोदी ने उद्घाटन समारोह के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि शायद जीवन में पहली बार अवसर आया होगा कि एक साथ डेढ़, दो लाख माताएं बहनें आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं। हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं।

मोदी ने आगे कहा कि बनास डेयरी संकुल, Cheese और Whey प्लांट, ये सभी तो डेयरी सेक्टर के विस्तार में अहम हैं ही, बनास डेयरी ने ये भी सिद्ध किया है कि स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे संसाधनों का भी उपयोग किया जा सकता है। बनास डेयरी में विकास पहल किसानों को सशक्त बनाएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। हम यहां अनुभव कर सकते हैं कि कैसे सहकारी आंदोलन आत्मानिर्भर भारत अभियान को ताकत दे सकता है।

बता दें कि नया डेयरी काम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है और यह नया डेयरी काम्प्लेक्स एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है। इस डेयरी काम्प्लेक्स में रोजाना 30 लाख लीटर दूध को प्रोसेस किया जाएगा।

इसके अलावा यहां 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आईसक्रीम, 20 टन खोया और 6 टन चाकलेट का उत्पादन भी होगा। आलू प्रसंस्करण संयंत्र विभिन्न प्रकार के प्रसंस्कृत आलू उत्पादों का उत्पादन करेगा। जैसे फ्रेंच फ्राइज, आलू के चिप्स और आलू टिक्की, पैटीज। जिनका कई अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा।

साथ ही आज दोपहर पीएम जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस भी मौजूद रहेंगे।