प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी समारोहों का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मलयालम दैनिक ‘‘मातृभूमि’’ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर साल भर आयोजित किए जाने समारोहों का उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को दी।
पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 18 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी वर्ष के क्रम में वर्ष भर चलने वाले समारोहों का उद्घाटन करेंगे।’’
‘मातृभूमि’ का प्रकाशन 18 मार्च, 1923 से आरंभ हुआ था।
At 11 AM tomorrow, 18th March, I will participate in the start of the centenary celebrations of @mathrubhumi. https://t.co/zEYmAVAePz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2022
पीएमओ ने कहा कि सामाजिक सुधारों तथा विकास सम्बंधी मुद्दों को आगे बढ़ाने में यह दैनिक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और साथ ही वह राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को भी उजागर करता रहा है।
पीएमओ के मुताबिक, ‘‘मातृभूमि’’ के 15 संस्करण और 11 पत्र-पत्रिकायें हैं। इसके अलावा ‘मातृभूमि बुक्स’ प्रभाग विस्तृत सम-सामयिक विषयों पर पुस्तकों का प्रकाशन करता है।