पीएम ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को किया याद, कहा जहां होंगे, देश को आगे बढ़ता देखेंगे

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद किया। जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह जहां भी रहेंगे, देश को आगे बढ़ता हुआ देखते रहेंगे। दरअसल पीएम मोदी सरयू नहर नेशनल प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने यूपी के सहारनपुर गए थे। इस दौरान सहारनपुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही।

हेलीकाप्टर क्रैश में मारे गए सैनिकों के लिए जताई संवेदना
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चॉपर क्रैश में मारे गए सभी जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहाकि सीडीएस जनरल का जाना हर भारतप्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहाकि जनरल बिपिन रावत जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश इसका साक्षी रहा है। पीएम ने आगे कहाकि एक सैनिक सिर्फ उसी समय तक सैनिक नहीं रहता, जितने दिन वह सेना में रहता है। उसका पूरा जीवन एक योद्धा की तरह होता है। देश की आन-बान-शान के लिए एक सैनिक हर पल समर्पित होता है।

सैनिक को न शस्त्र छिन्न-भिन्न कर सकता है न अग्नि जला सकती है
पीएम मोदी ने गीता का उद्धरण देते हुए कहा कि एक सैनिक को न तो अग्नि जला सकती है और न ही जो शस्त्र छिन्न-भिन्न कर सकता है। जनरल बिपिन रावत जहां भी होंगे, आने वाले समय में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश की सीमाओं की और सुरक्षित करने का काम, तीनों सेनाओं में तालमेल और बनाने का काम, तेजी से आगे चलता रहेगा। पूरा देश दुख में है, मगर दर्द सहते हुए भी हम न तो अपनी गति को रोकते हैं और न ही प्रगति को। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं।