प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में की गई घोषणाओं पर आधारित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण पर आधारित विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति पर चर्चा करने हेतु एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री ने दो करोड़ लखपति दीदी बनाने यानी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) या आंगनबाड़ियों से जुड़ी दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही थी। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु योजनाबद्ध की गई विभिन्न आजीविका संबंधी उपायों का जायजा लिया।

अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में, प्रधानमंत्री ने 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि एवं संबंधित उद्देश्यों के लिए ड्रोन से लैस करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के सामने इसे लागू करने की दिशा में बनाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षण से लेकर गतिविधियों की निगरानी तक शामिल है।

प्रधानमंत्री ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने हेतु देशभर में जन औषधि स्टोरों की संख्या वर्तमान में 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की बात भी कही थी। प्रधानमंत्री ने इस विस्तार को कार्यान्वित करने से संबंधित रणनीति की समीक्षा की।