PM हम सभी को एक साथ करें गिरफ्तार, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर की थी भविष्यवाणी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों को लेकर पीएम मोदी से सभी को जेल में डालने कि विनती की है। केजरीवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक एक करके जेल में डालने की बजाए आप AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ़्तार करते हैं इससे जनता के कामों में बाधा होती है।
सत्येंद्र जैन जी के बाद अब मनीष सिसोदिया जी पर भी झूठा केस लगाकर जेल भेजने की साज़िश हो रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/55ErfeEbTO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2022
उन्होंने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे अच्छे काम को रोकना चाहते हैं, लेकिन चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे।
सत्येंद्र जैन कि गिरफ्तारी को लेकर जनवरी में की थी भविष्वाणी
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने हाल ही में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में उनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। यह भविष्यवाणी सोमवार को सच भी हो गई। भले ही ईडी के द्वारा मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का समय पंजाब चुनावों के समय को लेकर ठीक ना हो लेकिन गिरफ्तारी की मूल भविष्यवाणी सच साबित हुई।
Kejriwal’s Prediction came true after Satyendra Jain Arrested in #Hawala Case! Kejriwal reiterated, “It is a fake case.”#SatyendraJain #ArvindKejriwal pic.twitter.com/Sw69qjvFqb
— News Leak Centre (@CentreLeak) May 31, 2022
इस पर केजरीवाल ने कहा था “हमारे सूत्रों से हमें पता चला है कि पंजाब चुनाव से ठीक पहले, आने वाले कुछ दिनों में, ईडी दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है। उनका स्वागत है। पहले भी केंद्र ने सत्येंद्र जैन पर छापे मारे थे लेकिन कुछ नहीं मिला।” सत्येंद्र जैन ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि वे गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं।