चक्रवात ‘यास’ से प्रभावित इलाकों का दौरा के बाद समीक्षा बैठक करेंगे पीएम, बैठक में ममता बनर्जी भी होंगी शामिल
चक्रवात ‘यास’ से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री मोदी समीक्षा बैठक करेंगे। और वह चक्रवात से प्रभावित इन दोनों राज्यों के विभिन्न इलाकों का दौरा भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद ओडिशा के प्रभावित इलाके बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों का हवाई दौरा करेंगे। पीएम मोदी दूसरी समीक्षा बैठक पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड़ा में दिल्ली लौटने से पहले करेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। #CycloneYass
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
बता दें कि देश पूर्वी तटों से बुधवार को टकराया था, जिसके बाद 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं साथ भारी बारिश हुई। इस तूफान में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, खेतों में पानी भर गया। इसके प्रभाव से चार लोगों की मौत हो गयी। हालांकि, तूफान आने से पहले 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। उधर, बंगाल सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोगों को प्रभावित होने का दावा किया हैं।
वहीं पीएम मोदी ने द्वारा एक दिन पहले ही दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के व्यापक प्रभावों पर की गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं, तूफान से हुए नुकसान के आकलन और संबंधित विषयों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इस बैठक में एनडीआरएफ की लगभग 106 टीमों को तैनात करने पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि कि पश्चिम बंगाल/ओडिशा में तैनात टीमों ने 1000 से भी अधिक व्यक्तियों की जान बचाई और सड़कों पर गिरकर आवागमन बाधित किए 2500 से भी अधिक पेड़ों/खंभों को भी हटाया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगी। वह आज उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज, दक्षिण 24 परगना के सागरद्वीप और पूर्वी मिदनापुर के दीघा का दौरा के बाद दोपहर 2.15 बजे पश्चिम मिदनापुर के कलाईकुंडा में पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा भी लेंगी। ये बैठक दोपहर 2:15 से 2:30 बजे तक चलेगी।