पोलैंड ने रूस की मुश्किलें बढ़ाई, 45 रूसी अधिकारियों को निष्कासित करेगा; जाने पूरी खबर

पोलैंड ने राजनयिक दर्जे की आड़ लेकर पोलैंड में रहने वाले 45 रूसी खुफिया अधिकारियों की पहचान की है और अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी की पोलैंड के अधिकारी उनके निष्कासन की मांग कर रहे हैं। पोलैंड की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि विदेश मंत्रालय से उसने इन रूसी अधिकारियों को तत्काल निष्कासित करने के लिये कहा है, जिन्हें देश की सुरक्षा के लिये खतरा बताया गया है।

निष्कासित होंगे रूसी अधिकारी

सुरक्षा प्रवक्ता स्टेनिसलॉ जेरिन ने कहा कि, ”रूस की पोलैंड और उसके सहयोगी देशों के प्रति नीति और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से एजेंसी के प्रमुख ने इन रूसी अधिकारीयों को पोलैंड से निष्कासित करने का आग्रह किया है।”

एजेंसी ने बताया कि उसने पोलैंड के एक नागरिक को रूस की खुफिया सेवाओं के लिये जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया है। वारसा रजिस्ट्री कार्यालय में संदिग्ध व्यक्ति काम करता है और शहर के अभिलेखागार तक उस व्यक्ति की पहुंच थी।