वायरल वीडियो में लोगों को उठक-बैठक करा रही पुलिस : जानिए पूरी वजह

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए सजा के तौर पर पुलिस ने एक यूनिक रास्ता निकाला है।

इस वीडियो में उठक-बैठक करते लोग नजर आ रहे हैं और वहाँ पुलिस भी मौजूद है।

दरअसल, हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए लिए जेल भेजने, डंडे से पिटाई करने या आर्थिक दंड देने के बजाय बीच सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक करा रही है। और लॉकडाउन का पालन करने की पाठ भी पढ़ा रही है।

वीडियो में पुलिस द्वारा दोषियों से ‘हम लॉकडाउन का पालन करेंगे’ शब्द कहलवाते हुए साफ तौर पर सुना जा सकता है।

पुलिस ने बताया, “ये लोग मानते नहीं हैं। हम सुबह से घूम रहे हैं। इनको लॉकडाउन के लिए समझाया जा रहा है। आज इनको चेतावनी दे दी गई है। अगली बार इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

बता दें कि हरियाणा में 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा है और यह 10 मई तक चलेगा।
वीडियो में दिख रहे लोग हरियाणा में लगे संपूर्ण लॉकडाउन का सुबह-सुबह उल्लंघन करते पाए गए तो उन्हें सबक सिखाने के लिए हरियाणा पुलिस ने उठक बैठक का सहारा लिया।