बंगाल में राजनीतिक विवाद बीच के सुवेंदु अधिकारी का दिल्ली दौरा, अमित शाह से की मुलाकात : जानिए दोनों नेताओं के बीच क्या बातें हुईं

बंगाल में चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात पर जानकारों का अनुमान है कि भाजपा बंगाल के अंदर अपने संगठन में बदलाव कर सकती है।

गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात दी थी।

दोनों नेताओं के बीच इस बैठक के बातचीत के बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। लेकिन सुवेंदु अधिकारी का दिल्ली आने का कारण पश्चिम बंगाल में हिंसा, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन समेत कई मुद्दों को माना जा रहा है।

ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं मुद्दों पर बातचीत करने अधिकारी दिल्ली आए हैं। इसके अलावा राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और सुवेंदु अधिकारी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चलना भी एक कारण हो सकता है।

सुवेंदु अधिकारी का बंगाल चुनाव के बाद उनकी पहली दिल्ली यात्रा है। इन दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर अमित शाह के ऑफिस ने ट्विटर पर साझा की।

बता दें कि अमित शाह से मुलाकात से पहले अधिकारी ने जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। वहीं अधिकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी आज शाम को मुलाकात करेंगे। सुवेंदु अधिकारी का बुधवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात करने की संभावना जताई जा रही है।