तालिबान पर यूपी में राजनीति, सीएम योगी बोले- ‘कुछ लोग बेशर्मी के साथ कर रहे समर्थन’
तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है और अब वहां सरकार बनाने की तैयारियां चल रही हैं। तालिबान को लेकर भारत में भी राजनीति शुरू हो चुकी है, खासकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में तालिबान एक अहम मुद्दा बन चुका है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कहा कि कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, जबकि वहां पर महिलाओं के साथ क्रूरता की जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में 46 फीसदी महिला नेता और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 56 फीसदी महिला नेता चुनी गईं। कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं और फिर वे महिला कल्याण की बात करते हैं, इन सभी के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन किया था। काबुल पर तालिबान के कब्जे को शफीकुर्रहमान बर्क ने सही ठहराया था। उन्होंने कहा था कि जब भारत अंग्रेजों के अधीन था तब हमारे देश ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। आज तालिबान ने भी अफगानिस्तान को आजाद करा लिया है।
उसके बाद यूपी पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर जब शफीकुर्रहमान बर्क पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया उसके बाद बाद वो अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि मेरा अफगानिस्तान और तालिबान से कोई संबंध नहीं है, मैं भारत का नागरिक हूं और अपने सरकार की नीतियों का समर्थन करता हूं।