NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महामारी से हो रही मौतों पर पूजा भट्ट हुई आग बबूला, कहा- सरकार का हाथ खून से रंगे हैं…

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से समूचा देश जूझ रहा है, साथ ही सरकार की लाचार ब्यवस्था ने नींव और कमजोर कर दी है। निकलकर सामने आ रही है, हॉस्पिटल में बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी देखने को मिला है, जिससे और भारी संख्या में लोगों की जाने जा रही है। इसको देखते हुए सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक आक्रोश जाहिर कर रहे है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

पूजा भट्ट ने आरोप लगाया है कि इस महामारी के दौर में सरकार ने जनता को अकेला उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। पूजा भट्ट ने कहा है कि देश में मेडिकल सिस्टम और सरकार फेल हो गई है। पूजा भट्ट ने मौजूदा सरकार को नाकाम बताया है।

पूजा भट्ट ने गुरुवार (22 अप्रैल) को किए अपने ट्वीट में लिखा है, ”क्या किसी को भी सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? …क्योंकि मुझे तो ये जरूर फील हो रहा है। हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं…मेरे लिए एक झटका जैसा होता है। ये सिस्टम बुरी तरह से फेल हो गया है। पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं…क्योंकि उन्होंने इसके लिए पहले से तैयारियां नहीं कीं, क्योंकि उन्होंने हमें गलत संदेश दिया कि सबकुछ ठीक है… क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया।”

पूजा भट्ट से पहले प्रियंका चोपड़ा अभिनेता सोनू सूद सहित कई कलाकारों ने कोरोना की स्थिति पर कहा है कि भारत में हालात बहुत खराब हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कहा था कि भारत की हालत बहुत चिंताजनक है। प्रियंका ने लोगों से घर में रहने की अपील की थी। वहीं सोनू सूद ने कहा था कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हमारी सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गई है।