चुनाव से पहले ममता के घर में पूजा, भाजपा ने कहा चलेगी भाजपा लहर

बंगाल चुनाव के तारीखों का आज एलान होना है। लेकिन उससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कोलकाता स्थिति आवास पर पूजा आयोजित की है। इस पूजा में ममता के पहुँचने की संभावना है।

बता दे कि इस वक़्त ममता चुनावी मोड में है। वे बीते दिनों कोलकाता की सड़कों पर, पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने के विरोध में स्कूटी चलाती नज़र आई।

आएगी भाजपा लहर

बंगाल में चुनावी तारीखों के एलान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हुंकार भरी है। भाजपा के नेता राकेश सिन्हा ने कहा है कि इस बार बंगाल में मोदी और भगवा लहर चल रही है। बंगाल में पूरी तरीके से भाजपा की जीत तय है। राकेश सिन्हा ने कहा, “ममता के दौर में बंगाल में हिंसा, अराजकता और दंगे देखे हैं ऐसे में लोग भाजपा को विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरला में भी दम दिखाएगी। असम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि असम में भाजपा न सिर्फ जीत दर्ज करेगी, बल्कि उनके जीत के अंतर भी बढ़ेगा।

गौरतलब है कि आज चुनाव आयोग पांच राज्यों में, जहाँ चुनाव होने वाले हैं; तारीखों का एलान करेगी। बंगाल में 6 से 8 चरणों में चुनाव हो सकती है।