LOCK UPP शो में पूनम पांडे ने दर्शकों के लिए किया ये गंदा काम
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो Lock Upp इन दिनों खूब चर्चाओं में है। आए दिन शो में कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है।
पिछले कुछ एपिसोड्स में कुछ भावुक तो कुछ एक्साइटिंग पल देखने को मिले। बता दें कि कंटेस्टेंट पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी हरकतों की वजह से दर्शकों के बीच छई हुई हैं। एक बार फिर पूनम पांडे ने ऐसा काम किया जिससे ना सिर्फ दर्शक बल्कि Lock Upp के कंटेस्टेंट्स भी परेशान हो गए।
https://www.instagram.com/reel/Cc2QOz_NLBU/?utm_source=ig_web_copy_link
शिवम शर्मा ने सबके सामने नहाने का बनाया प्लान
शो में शिवम शर्मा खुले में सबके सामने नहाने का प्लान बनाते हैं। वह एक बाल्टी में पानी लेकर आते हैं और ट्राउजर में ही नहाने लगते हैं। तब सायशा शिंदे और पायल रोहतगी उन्हें चिढ़ाती हैं और कहती हैं कि ट्राउजर पहनकर नहीं नहाना है, नहीं तो यह चीटिंग होगी। तब शिवम अपना ट्राउजर निकालकर सबके सामने नहाने लगते हैं। सायशा और पूनम बेंच पर बैठकर यह नजारा इंजॉय करती हैं।
खुले में नहाईं पूनम पांडे, बोलीं
बाद में पूनम पांडे भी यार्ड एरिया में सबके सामने नहाने का प्लान बनाती हैं। पायल रोहतगी और सायशा शिंदे से कहती हैं कि वह ऐसा सिर्फ ऑडियंस के लिए कर रही हैं। सायशा और शिवम शर्मा बाद में जेल के अंदर जाते हैं और मुनव्वर फारूकी को पूनम पांडे के यार्ड एरिया में नहाने के बारे में बताते हैं। इस पर प्रिंस नरूला कहते हैं-इसलिए मैं बाहर नहीं जा रहा। मुन्व्वर भी कहने लगते हैं कि वह भी बाहर नहीं जाएंगे क्योंकि उनका रमजान चल रहा है। इस पर सायशा शिंदे उन्हें चिढ़ाने लगती हैं और फिर सब हंसते हैं।