NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टॉपलेस होने का दांवा करने के बाद भी पूनम पांडे हुई LOCK UP शो से बाहर

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो Lock Upp इन दिनों खूब चर्चाओं में है। दरअसल लॉक अप अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के साथ साथ फैंस की भी धड़कनें लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि घर के अंदर चर्चाओं में रहने वाली पूनम पांडे का पत्ता कट हो गया है। इसमे कोइ दो राय नहीं है कि पूनम पांडे पहले दिन से ही दर्शकों को एंटरटेन कर रही थीं। लेकिन अब पूनम को शो को बॅाय – बॅाय कहना पड़ रहा है। मजे की बात ये है कि पूनम ने एक बार फिर ये वादा किया था कि वो यदी एलिमिनेशन से बच जाएंगी तो वो एक बार फिर से कैमरे के सामने टीशर्ट उतार देंगी और इस बार तो उन्होंने कहा था कि ब्रा भी नहीं होगी। इस वादे के बाद भी पूनम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

बता दें कि पिछली बार एलिमिनेशन से बचने के लिए पूनम पांडे ने कैमरे के सामने टीशर्ट उतारने का वादा किया था और उनहोंने वादा पूरा भी किया । हालांकि तब पूनम पांडे पूरी तरह न्यूड नहीं हुई थीं। क्योंकि उन्होंने इनरवियर पहने हुए थे। लेकिन इस बार का वादा वाकई लोगों को हिला देने वाला है था। लेकिन फिर भी पूनम को शो से बाहर जाना पड़ा।

पूनम पांड ने शो में रहते हुई कई बार अपना ध्यान खींचा। टीशर्ट उतारने वाली तो एक घटना है, इसके अलावा वो लॉक अप में खुले में नहाने लगी थीं। तब दर्शकों के साथ साथ वहां मौजूद कंटेस्टेंट भी हिल गए थे। पूनम पांडे शो में आने से पहले कई कारणों से सुर्खियों में रही थीं। अपने काम के अलावा वो इस बात से न्यूज में थीं कि उनका उनके पति के साथ अकसर काफी तगड़ा झगड़ा होता था। एक्ट्रेस के पति सैम से उनकी सिर्फ कहासुनी नहीं बल्कि हाथापाई भी हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस में केस भी करवाया था। हालांकि शो में आने से पहले दोनों अलग हो चुके थे।