साउथ एक्टर Vijay Deverakonda  की  फिल्म ‘Liger’ का पोस्टर हुआ रिलीज, बॉलीवुड में कर रहे हैं डेब्यू

साउथ फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है। बता दें विजय देवरकोंडा के इस फिल्म का इंतजाार उनके फैंस बसब्री से कर रहे हैं। देवरकोंडा हर तरफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में बने हुए। अभी हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर आया है, जिसमें विजय देवराकोंडा बिना कपड़ों के नजर आ रहे थे। इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है। जो आते ही छा गया है।

फिल्म ‘लाइगर’ का दूसरा पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आ रही है। विजय देवरकोंडा इस पोस्टर में अनन्या पांडे से सीटी बजवा रहे है। इस पोस्टर को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने फिल्म से जुड़ी कई सारी जानकारियां फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा फिल्म आने में 50 दिन बाकी है। इसके अलावा करण ने लिखा है कि ‘फिल्म का पहला गाना अकड़ी-पकड़ी का प्रोमो 8 जुलाई को रिलीज होगा और फिर 11 जुलाई को गाना रिलीज होगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन के तले बन रही है। इस फिल्म का इन अपडेट्स के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

https://www.instagram.com/p/Cfq199_o1RB/?utm_source=ig_web_copy_link

जानकारी के लिए बता दें कि साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से अपना इस विजय देवरकोंडा के साथ-साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आने वाली है। अब देखना ये होगा विजय देवरकोंडा अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से क्या कमाल करते है।