प्राची देशाई ने कास्टिंग काउच को लेकर किया डरावना खुलासा: डाइरेक्टर ने मांगा था सेक्सुअल फेवर, अभिनेत्री के मना करने के बाद भी…

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर तमाम तरह की बातें कही जाती रही है, जो काफी हद तक सच निकलकर सामने आ आई हैं। इसी बीच मशहूर अभिनेत्री प्राची देशाई ने भी कास्टिंग काउच को लेकर एक नया खुलासा किया है। अभिनेत्री प्राची देसाई ने बताया है कि उन्हें एक बड़ी फिल्म में बतौर हीरोइन कास्ट करने को लेकर डॉयरेक्टर ने सेक्सुअल फेवर और कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही थी।

एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए, प्राची देसाई ने कहा, ”मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर आया था। लेकिन फिल्म में कास्ट करने को लेकर मुझे प्रत्यक्ष रूप से कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। लेकिन मैंने साफ तौर पर फिल्म को करने से मना कर दिया। जब मैंने इनकार कर दिया तो डायरेक्टर ने मुझसे फिर फोन किया और संपर्क करने की कोशिश की। मैंने दोबारा भी साफ कह दिया कि मुझे फिल्म नहीं करनी है। मैंने कहा था कि मुझे आपकी फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

प्राची देसाई ने अपने करियर की शरुआत साल 2006 में टीवी सीरियल ‘कसम से’ की थी। इस सीरियल में प्राची राम कपूर के साथ लीड रोल में थीं। साल 2008 में फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘रॉक ऑन’ से प्राची ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया है। जिसमें वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबाई, बोल बच्चन और अजहर शामिल है।