NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रशांत किशोर ने किया पार्टी बनाने को लेकर इशारा, जल्द ही करेंगे शुरूआत

देश के मशहूर व नामचीन चुनावी रणनीतिकार में से एक प्रशांत किशोर (पीके) ने सोमवार को अपनी पार्टी बनाने का इशारा किया है। पहले भाजपा बाद में कांग्रेस और फिर JDU समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वे इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे।

इसका खुलासा नहीं हुआ है कि प्रशांत किशोर (PK) की नई पार्टी कब तक लांच करेंगे लेकिन प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ पूरे देश में पार्टी लॉन्च करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने लिए नई रणनीति बना रहे हैं। ऐसा बताया जा कहा है कि PK एक-दो साल में अपनी पॉलिटिकल पार्टी लांच कर सकते हैं।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में कहा, “लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जांए। यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और ‘जन सुराज’ की पथ पर अग्रसर हो सकें।”

आपकों बता दें कि बिहार के बक्सर जिले में जन्में पीके 34 साल की उम्र में अफ्रीका से संयुक्त राष्ट्र (UN) की नौकरी छोड़कर 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े और उन्हें चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन जैसे विज्ञापन अभियान का श्रेय दिया जाता है। किशोर का अपना इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन भी हैं। यह लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रांडिंग करता है।