दो हफ्तों में दूसरी बार शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर, कल घर पर मिलेंगे विपक्षी दल
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर और शरद पवार ने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बंद कमरे में बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि, वे 2024 के लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ तीसरे मोर्चे को विकल्प के तौर पर पेश करना चाह रहे हैं।
12 जून को प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली थी. इस बैठक के एक दिन बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘महागठबंधन’ की जरूरत है.
नवाब मलिक ने आगे कहा था, ‘अगले आम चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के महागठबंधन की जरुरत है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी बीजेपी का मुकाबला करने के लिए सभी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है. हम ऐसे दलों को साथ लाने का प्रयास करेंगे. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आंकड़ों और सूचनाओं की पूरी जानकारी है.’
ये भी पढ़ें-सिद्धू ने दिखाए बगावती तेवर बोले-‘मैं दर्शनी घोड़ा या चुनावी शोपीस नहीं हूं’