राष्ट्रपति ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नव वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “नव वर्ष के अवसर पर मैं देश व विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
नव वर्ष की नव प्रभात की ऊर्जावान किरणें हमारे जीवन में नई खुशियां, नए लक्ष्य, नई प्रेरणाएं और ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आएं। आइए इस अवसर पर हम सभी राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं समावेशी विकास के लिए संकल्प लें।
मेरी कामना है कि नया वर्ष हमारे गौरवशाली राष्ट्र और सब लोगों के लिए प्रगति व समृद्धि लेकर आए।”